सिमडेगा, दिसम्बर 19 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। ऑल चर्च क्रिशिचयन कमिटी के बैनर तले शनिवार को खेल मैदान में क्रिसमस गैदरिंग का भव्य आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है। प्रमुख बिपिन पंकज मिंज ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत 11 बजे चरनी आशीष और आराधना के साथ होगी। आयोजन में पारम्परिक मांदर नाच, नगाड़ा नाच, रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। वही शाम छह बजे से बाहर के कलाकारों द्वारा गीत संगीत के रंगारंग कार्यक्रम होगा। जिसमे रांची के कलाकार पंकज राय, पवन राय, सुमन गुप्ता,संजू मुंडा, गोपाल भगत, गायत्री कच्छप, मनीषा लकड़ा के द्दारा रंगारंग गीत प्रस्तुत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...