आरा, जनवरी 25 -- चरपोखरी, एक संवाददाता। जिले के चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान का अस्तित्व बचाने के लिए जारी अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन रविवार को चौथे दिन भी जारी रहा। धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता सियाडीह मुखिया लालमुक्ति पासवान ने की और संचालन पूर्व मुखिया विजय बहादुर सिंह ने किया। धरना-प्रदर्शन पर बैठे जनप्रतिनिधि एवं खिलाड़ी खेल मैदान में नये भवन निर्माण कराए जाने को लेकर आक्रोशित हैं। तीसरे दिन स्थानीय भाजपा विधायक महेश पासवान भी धरना स्थल पर पहुंचे थे और मांग का समर्थन किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...