वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 26 -- यूपी के गोरखपुर में एक इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर अचानक जानें किधर से एक गोली चली और लोगों ने 11 वीं के एक छात्र को जमीन पर गिरकर तड़पते देखा। मौके पर ही छात्र की मौत हो गई। गोरखपुर के पिपराइच स्थित कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज के मैदान पर इस सनसनीखेज वारदात से दहशत फैल गई है। कॉलेज कैंपस और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। किसी ने छात्र को लक्ष्य करके हत्या (Murder) करने के इरादे से गोली चलाई या किन्हीं अन्य परिस्थितियों में गोली चली यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मारे गए छात्र का नाम सुधीर भारती था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में छात्र मौजूद थे। इसी दौरान अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गोली लगते ही सुधीर भारती ...