बोकारो, दिसम्बर 27 -- चंद्रपुरा। सांसद खेल महोत्सव पर आयोजित खेलों में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा। अंडर 14 कबड्डी (भैया वर्ग व बहन वर्ग दोनों में) सशिविमं तेलो की टीम विजेता रही। वहीं 100 मीटर दौड़ अंडर 14 में प्रियांशु कुमार व पूजा कुमारी प्रथम स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ अंडर 16 में बहन सुमन कुमारी द्वितीय स्थान पर रही। शुक्रवार को वंदना सभा में प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय, शारीरिक आचार्य अश्विनी प्रमाणिक व नीलम कुमारी सहित प्रबंधनकारिणी समिति के सदस्यों ने सभी प्रतिभागी भैया-बहनों को बधाई देते हुए सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...