जौनपुर, दिसम्बर 21 -- जौनपुर, संवाददाता। बीआरपी इंटर कॉलेज के खेल मैदान शनिवार को मेरा युवा भारत की ओर से सिरकोनी ब्लाक की दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन के प्रांतीय अध्यक्ष तथा कॉलेज प्रवक्ता धर्मेंद्र यादव ने सौ मीटर बालिका दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में सौ तथा 400 मीटर दौड़, रस्सा-कशी, साइकिलिंग, लंबी कूद एवं वॉलीबॉल जैसे खेल आयोजित हुए। समापन और पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि धर्मेंद्र यादव और विशिष्ट अतिथि अजीत कुमार का सम्मान किया गया। जिसमें 100 मीटर (बालिका) में कोमल प्रथम, आंचल अग्रहरि द्वितीय, 400 मीटर में सचिन यादव प्रथम, लंबी कूद में राहुल गौतम, स्लो साइकिलिंग में काजल कुमारी प...