सीवान, अगस्त 25 -- दरौंदा, एक संवाददाता। मनरेगा के तहत पंचायत में बन रहे खेल मैदान के पूर्ण हो जाने के बाद रविवार को विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने पांच खेल मैदाने का उद्घाटन किया। विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, डीडीसी मुकेश कुमार, बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, सीओ पूनम दीक्षित, उमेश सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने फीता काटकर व शिलापट्ट का अनावरण कर खेल मैदान का उद्घाटन किया। उद्घाटन होने वाले खेल मैदान में पिनरथु खुर्द पंचायत के पसिवड बाजार के समीप बने खेल मैदान, कोराडी कला पंचायत के कोडारी कला गांव स्थित खेल मैदान, जलालपुर पंचायत के उमाशंकर सिंह कॉलेज जलालपुर के परिसर में बने खेल मैदान, पांडेयपुर पंचायत के सहदौली पोखरा के समीप बने खेल मैदान एवं पांडेयपुर पंचायत के ही पांडेयपुर पूरब टोला यादव बस्ती का समीप बने खेल मैदान का उ...