गढ़वा, दिसम्बर 25 -- गढ़वा। बीएसकेडी पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय खेल महोत्सव का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त दिनेश यादव व पुलिस अधीक्षक अमन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। खेल महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा मशाल प्रज्वलन, खेल ध्वज फहरा रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया गया। उसके बाद विद्यार्थियों द्वारा अनुशासित मार्च पास्ट, आकर्षक ड्रिल प्रदर्शन और खेल शपथ का आयोजन किया गया। खेल महोत्सव में कुल 38 विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रत्येक खेल के लिए खेल की प्रकृति के अनुरूप विशेष ड्रेस कोड एवं फैंसी ड्रेस निर्धारित की गई थी। उससे पूरा वातावरण रंगीन, अनुशासित व उत्साहपूर्ण दिखाई दिया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के ...