लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के अंतर्गत नगर पालिका परिषद लखीमपुर एवं क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित लखीमपुर खेल महोत्सव सीजन-2 का चौथा दिन भी खेल भावना, अनुशासन और प्रतिस्पर्धा से भरपूर रहा। शहर के मेमोरियल मैदान सहित विभिन्न खेल स्थलों पर आयोजित प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। क्रिकेट, कबड्डी, हॉकी और वॉलीबॉल के मुकाबलों ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया। मेमोरियल मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान खेले गए मुकाबलों में टीमों ने संतुलित रणनीति और आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। वहीं जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला खासा रोमांचक रहा, जिसमें खिलाड़ियों की फुर्ती और टीमवर्क देखने को मिला। हॉकी प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों...