हरिद्वार, दिसम्बर 25 -- पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा है कि सांसद खेल महोत्सव अब केवल आयोजन नहीं, बल्कि गांव-गांव छिपी प्रतिभाओं की पहचान का सशक्त माध्यम बन चुका है। यह युवाओं को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मंच देता है और 'फिट इंडिया, स्पोर्ट्स इंडिया, स्ट्रॉन्ग इंडिया' के संदेश को धरातल पर उतारता है। स्थानीय, पारंपरिक और लोक खेलों को भी इससे नया जीवन मिला है। सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं का समापन गुरुवार को रोशनाबाद खेल स्टेडियम में हुआ। खानपुर विधानसभा ने सांसद खेल महोत्सव-2025 की ट्रॉफी जीती। इसका शुभारंभ सांसद त्रिवेंद्र रावत और राज्यसभा सदस्य कल्पना सैनी ने दीप जलाकर किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन भी जारी किया गया, जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों का ...