अल्मोड़ा, दिसम्बर 27 -- जीआईसी कमलेश्वर में न्याय पंचायत ग्वालाकोट का खेल महाकुम्भ हुआ। इसमें 60 मीटर दौड़ में ओम नगरकोटी व अवंतिका, छह सौ मीटर में अक्षय कुमार व रीता डंगवाल, चार सौ में, अरुण आर्या, आठ सौ कल्पना आर्या और खो-खो अंडर-14 में जीआईसी कमलेश्वर विजेता रहा। यहां ग्राम प्रधान हरीश राम, प्रदीप सिंह पालनी, सुनील बिष्ट, एसएमसी अध्यक्षा गीता भाकुनी, विद्यालय संरक्षक राजेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य खजान चन्द्र काण्डपाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...