काशीपुर, दिसम्बर 21 -- जसपुर, संवाददाता। खेल महाकुंभ, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में निशानेबाजी को सम्मिलित न करने पर खिलाड़ी एवं उसके परिजनों में गुस्सा है। उन्होंने सीएम एवं खेल मंत्री को पत्र भेजकर निशानेबाजी को प्रतियोगिता में शामिल करने की मांग की है। मोहल्ला चौहान निवासी पवन कुमार ने कहा कि ओलंपिक एवं एशिया कप में निशानेबाजी प्रतियोगिता में देश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन विश्व में सर्वश्रेष्ठ रहा है। अन्य खेलों की अपेक्षा में सबसे ज्यादा मेडल निशानेबाजी में आए हैं। राज्य में निशानेबाजी के सिरमौर जसपाल राणा ने वर्ष 1994 के विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया तथा देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। राज्य में आज भी निशानेबाज प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उनका 13 वर्षीय पुत्र दिव्यप्रताप सिंह भी यूपी में राज्य स्तर प्रतियोगिता में ...