सिमडेगा, दिसम्बर 22 -- बानो, प्रतिनिधि। विवेकानन्द शिशु विद्या मंदिर लचरागढ़ में आयोजित खेल महाकुंभ का समापन सोमवार को किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के संरक्षक नंदकिशोर अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला हॉकी खेल संघ के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित बेसरा में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने सरस्वती मां, ॐ, भारत माता, सरना माता एवं भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया। मौके पर कई प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। सभी प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीम को अतिथियो के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अतिथियो ने अपने संबोधन में कहा कि सिमडेगा जिला खेल नगरी के रूप में विश्व पटल पर अपनी पहचान बना चुका है। उन्होने कहा कि स्कूल में प्...