लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में आयोजित 14 दिवसीय गोला खेल महोत्सव के सफल समापन के बाद सम्मान समारोह किया गया। समारोह में महोत्सव को सफलता दिलाने वाले संयोजक, खेल प्रभारियों एवं सहयोगियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि खेलों का जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि गोला खेल महोत्सव के माध्यम से नगर और क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सशक्त मंच मिला है, जिससे भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उभरकर सामने आएंगे। महोत्सव के संयोजक श्याममूर्ति शुक्ला ने समारोह में उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह में खेल प्रभारी गोपाल सक्सेना, ऋषिकेश पाण्डेय, कुलदीप व...