सीवान, जनवरी 13 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड के बावनडीह गांव स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कालेज में आयोजित वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव उमंग का समापन सोमवार को हो गया। प्रतियोगिता उमंग खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। समापन पर सभी खेल प्रतियोगिताओं के सफल छात्रो की घोषणा किया गया। सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार कॉलेज के फाउंडेशन डे के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे। क्रिकेट के फाइनल मुकाबला में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की टीम विजेता रहा। वॉलीबॉल में सिविल इंजीनियरिंग विजेता रहा। खेल प्रतियोगिताओं के समापन दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी भव्य आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने सिंगिंग, डांसिंग, क्विज़, डिबेट और निबंध लेखन जैसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।प्राचार्य डॉ. प्रवीण पचौरी...