कौशाम्बी, जनवरी 22 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद भगवतपुर ब्लॉक के कादिलपुर गांव स्थित बीबीएस विद्या मंदिर परिसर में गुरुवार को चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए रेड हाउस का दबदबा देखने को मिला। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या धरती श्रीवास्तव एवं बीबीएस डिग्री कॉलेज के प्रबंधक डॉ. रंजीत सिंह ने किया। नर्सरी वर्ग की 30 मीटर दौड़ तथा सीनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में आयुष, नितिन, संस्कृति, जुनैयरा, दीक्षा और काजल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसके अलावा क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें रेड हाउस, ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस और यलो हाउस के छात्र-छात्राओं ने ...