गाजीपुर, दिसम्बर 20 -- गाजीपुर, संवाददाता। केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि डा. ईरज राजा ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य विनीता सिंह ने स्वागत पुस्तक, शॉल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान छात्रों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि डा. ईरज राजा ने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास में अधिक लाभप्रद सिद्ध होते हैं। उन्होंने विद्यालय के छात्रों से कहा कि पुलिस लाइन में खेल की अनेक उन्नत सुविधाएं उपलब्ध हैं। विद्यार्थी अगर चाहें तो वहां जाकर इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। छात्रों ने स्वागत गीत, भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाता हुए नृत्य तथा प्राथमिक छात्रों द्वारा एरोबिक्स प्रदर्शन किय...