लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 26 -- वनवासी सेवा संस्थान द्वारा टाइटन कंपनी व इंपैक्ट संस्थाओं के सहयोग से क्षेत्र के ग्राम लोकनपुरवा के बाबा बलदेव दास मंदिर प्रांगण में नई उड़ान कार्यक्रम के तहत खेलकूद प्रतियोगिताओं व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मौजूद प्रमुख समाजसेवियों व संस्था के सहयोगियों को अंग वस्त्र ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, वहीं क्षेत्रीय विद्यालयों की छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिताएं कराकर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर आयोजित दो मीटर दौड़ में बबौरा स्कूल की छात्रा निक्की पहला, व बसंतापुर स्कूल की सोनाक्षी दूसरा स्थान पर रहीं। कबड्डी में चौरी स्कूल की सुलोचना एवं टीम प्रथम व प्रेम नगर की फिजा ऐंड टीम द्वितीय रही। जबकि खो-खो प्रतियोगिता में कचनारा की अंशिका टीम पहला व रिया टीम दूसरे ...