रामगढ़, दिसम्बर 21 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। एला एंगलाइज स्कूल में शनिवार को 44वें वार्षिक खेलकूद महोत्सव का समारोहपूर्वक समापन हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल बरका-सयाल के महाप्रबंधक अजय सिंह और विशिष्ट अतिथि के तौर पर भुरकुंडा पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी शामिल हुए। यहां अतिथियों का स्वागत विद्यालय बैंड, स्वागत नृत्य और पुष्पवर्षा के साथ हुआ। प्रधानाचार्य विजयंत कुमार ने स्वागत भाषण में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं मैदान में केजी के बच्चों की जलेबी रेस और बैलून रेस दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी। वहीं फाइनल मुकाबलों में कबड्डी और बालक वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता ने रोमांच भर दिया। जूनियर वर्ग में तीन टांग की दौड़, कंगारू दौड़, मुर्गा दौड़ और चॉकलेट दौड़ ने खूब तालियां बटोरीं। प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए महाप्रबंधक अजय सि...