सीवान, अगस्त 27 -- जीरादेई, एक संवाददाता। प्रखंड के ग्राम पथारदेई में सोमवार को खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारत गौरव देशरत्न राजेंद्र मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा किया गया, जिसमें खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता फाउंडेशन के महासचिव ई० प्रमोद कुमार मल्ल ने किया। ई प्रमोद कुमार मल्ल ने कहा कि खेल भावना राष्ट्र की अखंडता का आधार है और इसलिए हर गांव में खेल का मैदान होना अतिआवश्यक है। राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी विशाल यादव, रेखा कुमारी और रंजन चौरसिया को सम्मानित किया गया। वहीं जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अंशिका कुमारी, सावनी कुमारी, करिश्मा कुमारी, दुर्गावती कुमारी, पलक कुमारी, राजनंदनी कुमारी, नंदनी कुमारी, रोशनी कु...