देवघर, अगस्त 30 -- देवघर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नेताजी इनडोर स्टेडियम देवघर में देवघर जिला ओलंपिक संघ व जिला खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के माध्यम से खिलाड़ियों और शहर वासियों द्वारा मेजर ध्यान चंद के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। रक्तदान शिविर में कुल 38 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। इस रक्तदान शिविर में खास बात यह थी कि करीब 15 युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया। सभी रक्तदाओं को देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े, देवघर जिला खेल प्राधिकरण के अध्यक्ष सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा,जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, डीएसए के सचिव आशीष झा ,उपाध्यक्ष संजय मालवीय,आजाद पाठक ,कृष्ण कुमार ,नवीन शर्मा द्वारा प्रशस्...