मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर दिया गया। गांव बडसू निवासी कार्तिक पुत्र राजेन्द्र ने बताया कि मंगलवार को गांव निवासी नितिन और कृष्णा के अलावा गांव व सिकन्दरपुर गांव के युवक भट्टे पर क्रिकेट खेलने गए थे। खेलने के दौरान विवाद हो गया। आरोप है कि दूसरे समाज से शौकीन पुत्र हसमुद्दीन,मोहसिन,जुनेद पुत्र इद्रीस,आदिल पुत्र फैयाज भी आ गया। मैच खत्म होने के बाद मोबाइल चोरी हो गया। मोबाइल के बारे में उक्त चारो ने जानकारी ली तो उन्होने गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप...