बदायूं, अगस्त 30 -- मेरा युवा भारत बदायूं द्वारा एसके इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स फील्ड में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं के बीच रेस, लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने सक्रिय भागीदारी और खेल भावना का परिचय दिया। मुख्य अतिथि विकास यादव प्रबंध निदेशक जीएस कॉलेज ने कहा खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं हैं, यह आपके शरीर और मन को मजबूत बनाने का मार्ग है। युवाओं को हमेशा सक्रिय रहना चाहिए। रविंद्र पाल सिंह वरिष्ठ युवा लीडर ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण ही सफलता की कुंजी है। खेल हमें यही सिखाते हैं। 800 मीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हितेश, राधेश्याम, अखिलेश यादव, 400 मीटर में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान लक्ष्मी,आकांक्षा, अनामिका,100 मीटर में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय...