गढ़वा, जनवरी 19 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। 24 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सह पुरस्कार वितरण का समारोह का आयोजन कर खिलाड़ियों के अलावा विजेता, उपविजेता टीम को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति यह प्रतियोगिता आप सभी खिलाड़ियों के जन्म से पूर्व से चल रहा है। यह प्रतियोगिता खेल का महाकुंभ है। उन्होंने कहा कि हारने वाली टीम को अपनी गलतियों को समझने और उससे सीख लेने की जरूरत है वही जीतने वाले टीम को अपनी सफलता को संभाले और उसे पहचान सीखना होगा हर रोज जीत दोनों में सहनशीलता और धैर्य रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता खेल का महाकुंभ है। जहां विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र गोता लगाना चाहते हैं। यह प्रतियोगिता आगे भी ...