लखनऊ, सितम्बर 26 -- लखनऊ, संवाददाता। उत्कर्ष और अयान शकील के धमाकेदार खेल की बदौलत टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब को लखनऊ फुटबॉल लीग में लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का गौरव मिला। कैंट स्थित दिलकुशा मैदान में फाइनल में टेक्ट्रो क्लब ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ फॉल्कंस को 2-0 से पराजित किया। लखनऊ फॉल्कंस ने इस लीग में पहली बार प्रतिभाग किया और खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से टीम फाइनल तक पहुंच सकी। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, विशेष अतिथि शिव शंकर अवस्थी (अध्यक्ष, ब्राह्मण समाज) और लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शुक्ला ने पुरस्कृत किया। मैच की शुरुआत से फॉल्कंस और टेक्ट्रो क्लब ने एक-दूसरे पर हमले शुरू कर दिये। धुरंधरों से सजी टीमों में जीत के लिए खासा संघर्ष देखने को मिला। दोनों टीमों के खि...