लखनऊ, दिसम्बर 22 -- लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच करन आडवाणी (दो विकेट, 20 रन) के आलराउंड खेल व दीपेश वासवानी (31) की उम्दा पारी से अवध हास्पिटल रनर्स फॉर विक्ट्री ने सिंधी प्रीमियर लीग की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया यूथ विंग उत्तर प्रदेश चैप्टर की लखनऊ इकाई एवं समस्त सिंधी पूज्य पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर मैदान पर आयोजित लीग के फाइनल में अवध हॉस्पिटल रनर्स फॉर विक्ट्री ने जेबी ग्रुप को पांच विकेट से हराया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि बाबा साई मोहन लाल (शिव शांति आसूदाराम आश्रम, लखनऊ ) ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। अवध हास्पिटल रनर्स फॉर विक्ट्री को 75 हजार और उपविजेता जेबी ग्रुप को 41 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया। सरोजनीनगर विधायक डॉ.र...