नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- चोटरानी, आकांक्षा और तन्वी सेमीफाइनल में मुंबई। वीर चोटरानी, आकांक्षा सालुंखे और तन्वी खन्ना बुधवार को पीएसए चैलेंजर स्क्वॉश इंडियन टूर 2 के सेमीफाइनल में पहुंच गए। शीर्ष वरीय चोटरानी ने पुरुषों के वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मिस्र के सेफ शेनावी को 9-11, 11-4, 11-9, 11-3 से पराजित किया। अब अंतिम चार चरण में गुरुवार को उनका सामना हांगकांग के मिंग होंग टैंग से होगा। महिलाओं के वर्ग में दूसरी वरीय आकांक्षा ने क्वार्टर फाइनल में आठवीं वरीय मिस्र की लोजैन गोहारी को 11-5, 11-5, 12-10 से हराया। अब उनकी भिड़ंत छठी वरीय हमवतन तन्वी से होगी। तन्वी ने तीसरी वरीय फ्रांस की एनोरा विलार्ड को 11-4, 11-9, 11-9 से मात दी। सातवें वरीय सूरज कुमार चंद को शिंग फंग लैम ने 6-11, 11-5, 3-11, 11-6, 11-6 से हराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...