नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- साइ बेंगलुरु में हाई परफॉर्मेंस केंद्र का शिलान्यास नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण के बेंगलुरु स्थित नेताजी सुभाष दक्षिण केंद्र को अत्याधुनिक हाई परफॉर्मेंस केंद्र मिलने जा रहा है। इसके शिलान्यास समारोह का खेलमंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को वर्चुअल उद्घाटन किया। करीब 75 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले केंद्र को हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से सीएसआर सहयोग से स्थापित किया जाएगा जो इसके लिए 60 करोड़ रुपये देगा। यह करीब एक साल में तैयार हो जाएगा। खेल मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, इससे इलीट खिलाड़ियों की तैयारियों का इकोसिस्टम मजबूत होगा चूंकि उन्हें एक ही जगह विश्व स्तरीय खेल विज्ञान और सहायक सुविधाएं मिल सकेंगी। इस केंद्र में खेल मेडिसिन, अनुकूलन, रिहैबिलिटेशन और रिकवरी, बायोमैकेनिक्स, फिजियोलॉजी, मनोविज्...