नई दिल्ली, जनवरी 22 -- सनराइजर्स को हराकर प्रिटोरिया कैपिटल्स फाइनल में डरबन। डेवाल्ड ब्रेविस और ब्राइस पार्सन्स के अर्धशतक और दोनों की तीसरे विकेट की अर्धशतकीय साझेदारी से प्रिटोरिया कैपिटल्स ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले क्वालीफायर में सात विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 170 रन बनाए। फिर 171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स ने ब्रेविस ने 38 गेंद पर सात छक्के और चार चौके से 75 रन बनाए। पार्सन्स ने 60 रन की पारी 44 गेंद पर चार चौके और दो छक्के से खेली। इनके दम पर टीम ने नौ गेंद रहते तीन विकेट पर 172 रन बनाकर जीत दर्ज की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 60 गेंद में 91 रन की साझेदारी भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...