नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनौपचारिक चार दिवसीय टेस्ट मैचों में भारत ए की 15 सदस्यीय टीम की कमान संभालेंगे। यह सीरीज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेली जाएगी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने भी टीम में वापसी की है। बीसीसीआई की ओर से शनिवार को घोषित टीम में ध्रुव जुरेल उपकप्तान होंगे। श्रेयस को मंगलवार से यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था। वह बेंगलुरु में मध्य क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में खेलने वाली पश्चिम क्षेत्र की टीम का हिस्सा है। उनके लिए यह टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए अपना दावा पेश करने का सुनरहा मौका है। भारत की ओर से लाल गेंद से उन्होंने आखिरी मैच फरवरी 2024 में इंग्लैंड...