नई दिल्ली, जनवरी 16 -- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। ऑलराउंडर रवि बिश्नोई और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बिश्नोई को चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह पांच मैचों के लिए टीम में लिया गया है। वहीं श्रेयस की तिलक वर्मा की जगह शुरुआती तीन मैचों के लिए टीम में वापसी हुई है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। टी-20 सीरीज 21 जनवरी से शुरू होगी। श्रेयस की दो साल बाद टी-20 में वापसी हुई है। सुंदर को साइड स्ट्रेन की समस्या है। यह चोट उन्हें 11 जनवरी को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान लगी। गेंदबाजी करते समय सुंदर को पसलियों के निचले हिस्से में तेज दर्द महसूस हुआ। इसके बाद स्कैन कराया और एक चिकित्सक से व्यक्तिगत परामर्श लिया। उन्हें...