नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- शाहीन घुटने की चोट के कारण बिग बैश लीग से बाहर इस्लामाबाद। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को बिग बैश लीग (बीबीएल) में ब्रिस्बेन हीट के लिए चार मैच खेलने के बाद घुटने में चोट लगने के कारण घर लौटना पड़ा। अफरीदी ने मंगलवार को फेसबुक पर लिखा, मुझे रिहैब्लिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) में रहना होगा। मुझे जल्द मैदान पर वापसी की उम्मीद है। अफरीदी को बीते शनिवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ गेंदबाजी करते समय दाएं घुटने में चोट लग गई थी जिसके बाद वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए एहतियात के तौर पर अफरीदी को वापस बुलाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...