नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- विश्व जूनियर बैडमिंटन : भारत के ग्रुप में यूएई, श्रीलंका, नेपाल गुवाहाटी। कुक द्वीपसमूह के हटने के बाद विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप मिश्रित टीम स्पर्धा का ड्रॉ फिर से कराया गया। इसके बाद मेजबान भारत को ग्रुप एच में संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका और नेपाल के साथ रखा गया है। भारत 36 देशों के सुहांदिनाता कप में 17 साल बाद वापसी कर रहा है। टूर्नामेंट 6 से 19 अक्तूबर तक यहां खेला जाएगा। शीर्ष वरीय थाईलैंड भी ग्रुप ए में बना हुआ है जिसमें वह जापान, पुर्तगाल और आयरलैंड के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा। गत चैंपियन इंडोनेशिया ग्रुप एफ में हांगकांग, चीन, स्लोवेनिया और फिलिपींस के साथ है। 14 बार का चैंपियन चीन ग्रुप डी में तुर्किये, इंग्लैंड, युगांडा और घाना के साथ होगा। ग्रुप जी में तीन बार की विजेता दक्षिण कोरिया का मुकाबला पोल...