नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- विश्व कप : आठ भारतीय निशानेबाजों को फाइनल का टिकट नई दिल्ली। भारत के आठ निशानेबाजों ने 4 से 9 दिसंबर तक दोहा में होने वाले विश्व कप फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इनमें दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर भी शामिल हैं। मनु एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने दो स्पर्धाओं (10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल) में जगह बनाई है। टूर्नामेंट से 12 व्यक्तिगत ओलंपिक स्पर्धाओं में से प्रत्येक में सत्र का सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज तय होता है। भारतीय निशानेबाज इन 12 में से पांच स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। क्वालीफाई करने वाले अन्य निशानेबाजों में सुरुचि सिंह, ईशा सिंह पूर्व विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल, ओलंपियन अर्जुन बबूता, मौजूदा एशियाई चैंपियन और विश्व रिकॉर्डधारी सिफत कौर सामरा, ओलंपियन विजयवीर सिद्धू, सिमरनप्रीत कौर बर...