नई दिल्ली, जनवरी 14 -- वनडे रैंकिंग : कोहली 53 माह बाद फिर शीर्ष पर दुबई। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में अर्धशतक बनाकर आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। यह 37 वर्षीय बल्लेबाज जुलाई 2021 के बाद पहली बार नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचा है। कोहली ने अक्तूबर 2013 में पहली बार शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी। उन्होंने 11वीं बार शीर्ष स्थान हासिल किया है। वह अब तक 825 दिन शीर्ष पर रह चुके हैं जो किसी भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड है। पहले वनडे में सस्ते में आउट होने के कारण पूर्व कप्तान रोहित तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। भारत के वनडे कप्तान शुभमन गिल ने पांचवां स्थान बरकरार रखा है जबकि श्रेयस अय्यर शीर्ष 10 में शामिल अन्य भारतीय हैं। ...