नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- यूपी योद्धाज ने तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को हराया विशाखापत्तनम। प्रो कबड्डी लीग में सोमवार को यूपी योद्धाज ने तीन बार के चैंपियन और बीते सीजन की उपविजेता पटना पाइरेट्स को 34-31 से हरा दिया। विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में यूपी की टीम एक समय आठ अंक से पीछे थी लेकिन उसने जोरदार वापसी करते हुए सीजन की दूसरी जीत हासिल की। शुरुआती पांच मिनट दोनों टीमों के लिए चुनौतीभरा रहा। हाफटाइम तक स्कोर 19-13 से पटना के हक में था। यूपी के लिए आशू ने भी हाई-5 पूरा किया जबकि गगन ने सात और शिवम ने पांच अंक बटोरे। सुमित ने भी न सिर्फ हाई-5 पूरा किया बल्कि अपनी टीम की जीत पक्की की। दूसरी ओर पटना के लिए अयान ने नौ अंक लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...