नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- महिला हॉकी इंडिया लीग में एसजी पाइपर्स का विजयी आगाज रांची। महिला हॉकी इंडिया लीग का रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ जोरदार आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में एसजी पाइपर्स ने रांची रॉयल्स को 2-0 से हराकर जीत के साथ शुरुआत की। दूसरे और चौथे क्वार्टर में एक-एक गोल हुआ। दूसरे में नवनीत कौर ने 26वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर टीम को बढ़त दिलाई। चौथे क्वार्टर में मारिया टेरेसा विनाचे ने मैदानी गोल की मदद से स्कोर 2-0 कर दिया जो अंत में निर्णायक साबित हुआ। इस जीत से पाइपर्स को तीन अंक मिले। अब सोमवार को जेएसडब्ल्यू सूरमा क्लब का सामना श्राची बंगाल टाइगर्स से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...