नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- महिला विश्व कप : विकेटकीपर मेसो द. अफ्रीकी टीम में जोहानिसबर्ग। 17 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज कराबो मेसो को इस महीने के अंत में भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले महिला एकदिवसीय विश्व कप के लिए बुधवार को दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया। मेसो ने दो वनडे और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। दो अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप (2023 और 2025) में भाग लेने के बाद मेसो पहले सीनियर विश्व कप में हिस्सा लेंगी। दक्षिण अफ्रीका अपने पहले मैच में 3 अक्तूबर को गुवाहाटी में इंग्लैंड से जबकि 9 को मेजबान भारत से विशाखापत्तनम में भिड़ेगा। यही टीम विश्व कप की तैयारी के लिए लाहौर में पाक के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (16, 19, 22 सितंबर को) भी खेलेगी। टीम : लॉरा वोलवार्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायोन,...