नई दिल्ली, जनवरी 10 -- भारत पहुंची फीफा विश्व कप ट्रॉफी नई दिल्ली। फीफा विश्व कप 2026 ट्रॉफी शनिवार को भारत पहुंच गई। फिर इसका अनावरण ब्राजील के पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी गिल्बर्टो सिल्वा ने खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे की मौजूदगी में किया। फीफा विश्व कप 12 साल बाद ट्रॉफी टूर पर भारत लौटा है। इसे दो दिन तक दिल्ली में रखा जाएगा। उसके बाद इसे भारत से जाने से पहले एक दिन के लिए गुवाहाटी ले जाया जाएगा। विश्व कप की मेजबानी कनाडा, अमेरिका और मैक्सिको मिलकर 11 जून से 19 जुलाई तक करेंगे। चार साल में होने वाले टूर्नामेंट का यह 23वां संस्करण होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...