नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम कैनबरा चिल से हारी कैनबरा। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी मैच में गुरुवार को कैनबरा चिल ने 5-4 से हरा दिया। भारत के लिए सुखवीर कौर (छठा मिनट), कनिका सिवाच (42वां), सुनेलिटा टोप्पो (54वां) और इशिका (57वां) ने गोल किए। वहीं कैनबरा चिल के लिए कान्हेस लौरेन यि (12वां और 19वां), कानहेस जोसी ल्यूटन (24वां), हंटर बाल्डविन (28वां) और अमुकॉटन (34वां) ने गोल दागे। भारत ने छठे मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर बढ़त बनाई लेकिन कुछ मिनटों बाद ही लौरेन ने बराबरी कर ली और 19वें मिनट में मेजबान टीम को बढ़त भी दिला दी। जोसी और बाल्डविन ने भी फील्ड गोल से टीम का पलड़ा भारी कर दिया। कनिका ने तीसरे जबकि आखिरी क्वार्टर में सुनेलिटा और इशिका ने चौथे क्वार्टर में गोल किए।

हिंदी हिन्दुस्त...