नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को नौ विकेट से हराया सिलहट। नूर अहमद (तीन विकेट), तस्कीन और मुस्तफिजुर रहमान (दो-दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद तंजिद हसन (नाबाद 54) रन की शानदार पारी से बांग्लादेश ने सोमवार को दूसरे टी-20 में नीदरलैंड्स को 41 गेंद रहते नौ विकेट से हरा दिया। इसके साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। टॉस हार बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स की पूरी टीम 17.3 ओवर में 103 रन पर सिमट गई। आर्यन दत्त ने नीदरलैंड्स के लिए सर्वाधिक 30 रन बनाए। 104 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के लिए परवेज हुसैन इमॉन और तंजिद हसन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। फिर कप्तान लिटन दास ने तंजिद हसन के साथ 13.1 ओवर में 104 का स्कोर कर टीम को जीत दिला दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...