नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- बंगाल ने जम्मू-कश्मीर को नौ विकेट से रौंदा राजकोट। मुकेश कुमार और आकाश दीप (चार-चार) विकेट की घातक गेंदबाजी से बंगाल ने इलीट ग्रुप बी मुकाबले में जम्मू-कश्मीर को 243 गेंद रहते नौ विकेट से रौंद दिया। बंगाल ने पहले गेंदबाजी का फैसला करके जम्मू-कश्मीर की पूरी टीम को 20.4 ओवर में 63 के स्कोर पर ढेर कर दिया। जम्मू-कश्मीर का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सका। कप्तान पारस डोगरा ने सर्वाधिक 19 रन जबकि शुभम खजूरिया 12 रन बनाकर आउट हुए। शेष बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। बंगाल के लिए मुकेश कुमार ने 16 रन जबकि आकाश दीप ने 32 रन देकर चार-चार विकेट लिए। मोहम्मद शमी ने भी दो बल्लेबाजों को आउट किया। इसके बाद बंगाल ने 9.3 ओवर में एक विकेट पर 64 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। पहले ही ओवर में कप्तान अभिमन्यु ईश्व...