नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- पीएसजी की बड़ी जीत, लिवरपूल और बायर्न भी जीते लंदन। गत चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने बुधवार को बड़ी जीत दर्ज करके चैंपियंस लीग फुटबॉल में खिताब बचाने के अभियान की शानदार शुरुआत की। लिवरपूल ने भी सत्र की अच्छी शुरुआत करते हुए अंतिम क्षणों में विजयी गोल किया। पीएसजी ने घरेलू मैदान पर अटलांटा पर 4-0 से जीत हासिल की। उसकी टीम ने शुरू से लेकर आखिर तक दबदबा बनाए रखा और अटलांटा को वापसी का मौका नहीं दिया। लिवरपूल के कप्तान वर्जिल वान डिक ने इंजुरी टाइम के दूसरे मिनट में हेडर से गोल करके एटलेटिको मैड्रिड पर 3-2 से जीत पक्की की। बायर्न म्यूनिख ने हैरी केन के दो गोल से चेल्सी को 3-1 से हराया, जबकि इंटर मिलान की अजाक्स पर 2-0 की जीत में मार्कस थुरम ने दो गोल किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...