नई दिल्ली, अगस्त 26 -- नेमार ब्राजील विश्व कप क्वालीफायर से बाहर रियो डि जिनेरियो। लगातार चोटों से जूझने के कारण मशहूर फुटबॉलर नेमार को चिली और बोलीविया के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर के लिए ब्राजील की टीम से बाहर कर दिया गया है। सांतोस के 33 वर्षीय फॉरवर्ड ने अक्तूबर 2023 के बाद से ब्राजील के लिए कोई मैच नहीं खेला है। उरुग्वे के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर के दौरान उनके बाएं घुटने में एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (अग्रस्थ क्रूसिएट लिगामेंट) फट गया था। मांसपेशियों की बार-बार की समस्याओं के कारण उनकी रिकवरी में बाधा आ रही है और पिछले गुरुवार को प्रशिक्षण के दौरान उनकी जांघ में फिर से खिंचाव आ गया। अगले साल होने वाले फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुका ब्राजील, 4 सितंबर को रियो डि जेनेरियो में चिली से और पांच दिन बाद ए...