नई दिल्ली, जुलाई 9 -- डूरंड कप के 'रोड शो की आधिकारिक शुरुआत शिलांग। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने बुधवार को राज्य सम्मेलन केंद्र में एक समारोह में 134वें डूरंड कप फुटबॉल की ट्रॉफी का अनावरण किया। इसके साथ ही राज्य में इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी के 'रोड शो की आधिकारिक शुरुआत हो गई। 'रोड शो शिलांग, नोंगस्टोइन और तुरा में आयोजित किया जाएगा जिससे स्थानीय लोगों को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ऐतिहासिक ट्रॉफियों को करीब से देखने का मौका मिलेगा। इस वर्ष मेघालय की तीन टीमें डूरंड कप में भाग लेंगी जिनमें शिलांग लाजोंग एफसी, रिन्तिह स्पोर्ट्स क्लब और मेघालय पुलिस फुटबॉल की टीमें शामिल हैं। इन टीमों की भागीदारी स्थानीय फुटबॉल के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मंच पर घरेलू प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयास...