नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- फीफा विश्व कप : विजेता को मिलेंगे पांच करोड़ डॉलर मैनचेस्टर। अगले साल होने वाले फुटबॉल विश्व कप के विजेता को 655 मिलियन डॉलर की कुल पुरस्कार राशि में से 50 मिलियन डॉलर (करीब पांच करोड़ डॉलर) मिलेंगे। विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने बुधवार को यह घोषणा की। अर्जेंटीना को 2022 में चैंपियन बनने पर 42 मिलियन डॉलर और फ्रांस को 2018 में विश्व कप जीतने पर 38 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि मिली थी। इसमें इस बार बढ़ोतरी तो हुई है लेकिन यह इस साल अपेक्षाकृत कम चर्चित क्लब विश्व कप जीतने पर चेल्सी को मिली पुरस्कार राशि से आधे से भी कम है। क्लब विश्व कप की कुल पुरस्कार राशि एक अरब डॉलर थी। चेल्सी को चैंपियन बनने पर 125 मिलियन डॉलर की राशि मिली थी। अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में 11 जून से 19 जुलाई तक होने वाले विश्व कप में...