नई दिल्ली, जनवरी 24 -- ऑस्ट्रेलिया दौरा नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सफेद गेंद के क्रिकेट में धमाल मचाने वाली ओपनर प्रतिका रावल अब लाल गेंद क्रिकेट में भी कमाल दिखाने को तैयार है। प्रतिका, बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा और तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को पहली बार भारतीय महिला टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में छह से नौ मार्च तक होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय टीम को ऐलान किया गया। टीम की कमान अनुभवी हरमनप्रीत कौर के हाथ में ही रहेगी। प्रतिका ने पिछले साल वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। दिल्ली की यह क्रिकेटर विश्व कप के दौरारन टखने में लगी चोट के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेगी। प्रतिका नॉकआउट में नहीं खेल पाई थी। वह सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं है। उन्हो...