नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- पीएसएल : दो नई फ्रेंचाइजी के लिए तारीख बढ़ाई लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के लिए दो नई फ्रेंचाइजी की बोली जमा कराने की तिथि फिर बढ़ा दी है। पीसीबी ने बताया कि बोली लगाने की तारीख को 22 दिसंबर से अब 24 दिसंबर कर दिया गया है। नई टीमों के लिए बोली 8 जनवरी को होनी थी जिसे इस एक दिन के लिए टाल दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, यूरोप, अमेरिका, मध्य पूर्व और अन्य जगहों से नई एचबीएल पीएसएल टीमें खरीदने में बढ़ती रुचि को देखते हुए, हमने तारीख बढ़ाई है। पीएसएल वर्ष 2016 में पांच टीमों के साथ शुरू हुई थी। 2018 में यह छह टीमों की हो गई। अगले साल दो नई फ्रेंचाइजी के जुड़ने से टीमों की संख्या आठ हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...