नई दिल्ली, जनवरी 14 -- पाक मूल के चार अमेरिकी खिलाड़ी वीजा के इंतजार में कोलंबो। पाकिस्तान मूल के चार अमेरिकी क्रिकेटर अली खान, शायन जहांगीर, मोहम्मद मोहसिन और एहसान आदिल कोलंबो में भारतीय उच्चायोग में मुलाकातों में शामिल होने के बाद पुरुष टी-20 विश्व कप के वास्ते भारत यात्रा के लिए वीजा क्लीयरेंस का इंतजार कर रहे हैं। ये खिलाड़ी तैयारी के अंतिम चरण के हिस्से के रूप में टीम के साथ श्रीलंका में हैं। सूत्रों के अनुसार, सभी दस्तावेज उसी तरह जमा किए गए थे, जैसा आवश्यक था। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि यह समीक्षा प्रक्रिया विशेष-श्रेणी के मामलों के लिए मानक है और भारत सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार इसे संभाला जा रहा है। यूएई, कनाडा, ओमान और इटली की टीमों में भी पाक मूल के खिलाड़ी हैं, उनसे भी इन्हीं प्रोटोकॉल का पालन करने की उम्मीद है।

हिंदी ह...