नई दिल्ली, जनवरी 15 -- नई दिल्ली, राजीव शर्मा। इंडिया ओपन में अव्यवस्थाएं हैं कि थमने का नाम नहीं ले रहीं। डेनमार्क की खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ट ने टूर्नामेंट शुरू होने के पहले ही दिन इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में सुविधाओं को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि वार्म-अप कोर्ट में पक्षी उड़ते नजर आए और कोर्ट पर उनकी बीट थी। गुरुवार को भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणय के मैच के दौरान पक्षियों की बीट के दौरान मैच एक नहीं बल्कि दो-दो बार रोकना पड़ा। प्रणय और पूर्व विश्व चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन यू के बीच मुख्य कोर्ट एक पर मुकाबला चल रहा था। मैच पहली बार तब रोका गया जब प्रणय पहले गेम में 16-14 से आगे थे। निर्णायक गेम की शुरुआत में इसे फिर से रोकना पड़ा जब प्रणय 1-0 से आगे थे। दोनों मौकों पर टूर्नामेंट के अधिकारी (मुख्य टीवी कोर्ट) साफ करने के लि...