नई दिल्ली, जनवरी 14 -- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। इसमें कोई शक नहीं कि बुधवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में दर्शक दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को देखने आए थे। दर्शकों ने उनका हौसला भी बढ़ाया पर इंडिया ओपन के दूसरे दिन का आकर्षण भारत की दो युवा शटलर तन्वी शर्मा और मालविका बसोड़ रहीं। तन्वी भले ही दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी से लड़कर हार गई लेकिन अपने खेल से उन्होंने बता दिया कि क्यों उन्हें देश की अगली स्टार माना जा रहा है। वहीं मालविका ने शानदार जीत के साथ इस 750 सुपर सीरीज बैडमिंटन के अंतिम-16 में प्रवेश किया। सिंधु दो साल बाद घर में पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाईं। वहीं पुरुषों में किदांबी श्रीकांत और एचएच प्रणय ने भी जीत के साथ आगाज किया। 17 साल की तन्वी को स्टार खिलाड़ियों के नाम वापसी लेने के बाद अंतिम क्षणों में मुख्य...